सुकमा, 30 जनवरी 2026/sns/- आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु डाक विभाग द्वारा 31 जनवरी 2026 को मुख्य डाकघर, सुकमा में एक विशेष आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों को एक ही स्थान पर आधार से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं सुलभ कराना है।
यह विशेष शिविर सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में बच्चों एवं वयस्कों के लिए निःशुल्क नया आधार नामांकन, 5 एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी में सुधार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जिन नागरिकों का आधार 10 वर्ष से अधिक पुराना है, वे अपनी पहचान एवं पते से संबंधित दस्तावेजों का अपडेट भी करा सकेंगे।
डाक विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाएं और समय पर अपने आधार से संबंधित आवश्यक कार्य पूर्ण कराएं।

