छत्तीसगढ़

रजत जयंती के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


अम्बिकापुर, 19 सितम्बर 2025/sns/- रजत जयंती के उपलक्ष्य में श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा अंबिकापुर कोतवाली थाना चौक स्थित गर्ल्स स्कूल में एक विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सफाई कर्मचारियों, तिहाड़ी श्रमिकों तथा स्थानीय निवासियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया और सरकार की स्वास्थ्य तथा पंजीयन योजनाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया भी संपन्न की गई, जिससे उन्हें भविष्य में विभागीय योजनाओं का सतत लाभ मिल सकेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने वाले श्रमिकों और नागरिकों ने कहा कि पहली बार उन्हें बिना किसी खर्च के समुचित चिकित्सा सुविधा प्राप्त हुई है। इलाज के उपरांत उनकी संतुष्टि और प्रसन्नता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। यह पहल श्रमिक वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई और सामाजिक न्याय एवं कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
शिविर में श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा, श्रम निरीक्षक श्री जगदीश नेटी, श्री आलोक भगत, श्री राजेश पांडेय, श्री जयंत कुमार, श्री पंकज कुसवाह, श्री शुभम जायसवाल, श्री दिवाकर केशरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्रम विभाग की यह पहल श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं अधिकारों के संरक्षण हेतु सराहनीय एवं प्रेरणादायक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *