बीजापुर, 01 दिसंबर 2025/sns/-अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल ने उसूर ब्लॉक अंतर्गत नियद नेल्लानार गांव कोंडापल्ली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों, विशेषकर सैचुरेशन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया।
अपर कलेक्टर ने अधिकारियों एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि गांव में लंबित सभी सैचुरेशन आधारित योजनाओं—जैसे कि पात्र हितग्राहियों को लाभों की 100% उपलब्धता, आधार सत्यापन, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित दस्तावेजीकरण—को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।
उन्होंने बुनियादी सुविधाओं से जुड़े सभी अधोसंरचना को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में पूर्ण करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि “नियद नेल्लानार कोंडापल्ली जैसे दूरस्थ गांवों में विकास कार्यों का समय पर पूर्ण होना शासन की प्राथमिकता है। योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। इस दौरान एसडीएम उसूर श्री भूपेन्द्र गावरे भी मौजूद थे।

