बीजापुर, 01 दिसम्बर 2025/sns/-भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के अंतर्गत दावा न की गई वित्तीय संपत्तियों का पता लगाने एवं उन पर दावा प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु बीजापुर जिले में दावा सुविधा शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह शिविर 5 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से जिला कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा। शिविर का उद्देश्य नागरिकों को उन वित्तीय संपत्तियों की जानकारी उपलब्ध कराना है, जिन पर लंबे समय से दावा नहीं किया गया है, तथा संबंधित दावा प्रक्रिया को सरलता से पूर्ण कराने में सहायता प्रदान करना है।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपने बैंक खातों, जमा राशि, अव्यवहारित दावों एवं अन्य वित्तीय संपत्तियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह अवसर नागरिकों को अपनी छूटी हुई वित्तीय संपत्तियों पर पुनः अधिकार प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
शिविर में बैंक अधिकारी नागरिकों को दावा प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज तथा संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी देंगे। जिले के सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण अभियान का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।


