छत्तीसगढ़

उत्तर विधानसभा में धर्म जागरण की गूँज — विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में श्री जगन्नाथ सेना का अभियान

उत्तर विधानसभा में धर्म जागरण की गूँज — विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में श्री जगन्नाथ सेना का अभियान

“धर्म जागरण की रैली बनी जनआंदोलन – विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में हर रविवार नई जगह गूँज रहा जयकारा”

“संस्कृति-संरक्षण का संकल्प – उत्तर विधानसभा में श्री जगन्नाथ सेना की रैली से उठ रही धर्म की नई लहर”

रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में धर्म, संस्कृति और आस्था को नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी के नेतृत्व में श्री जगन्नाथ सेना द्वारा हर रविवार सुबह 9 से 11 बजे तक धर्म जागरण रैली का आयोजन किया जा रहा है।

रैली की शुरुआत सुबह 9 बजे जगन्नाथ मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ के आशीर्वाद के साथ की जाती है। इसके बाद श्रद्धालु जयकारों और धार्मिक नारों के साथ बस्तियों व वार्डों की ओर प्रस्थान करते हैं।

आज का आयोजन – डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में उमड़ा जनसैलाब

इसी क्रम में आज डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में भव्य धर्म जागरण रैली निकाली गई। रैली में श्रद्धालुओं, मातृशक्ति, युवाओं और क्षेत्रवासियों की भारी उपस्थिति रही। जयकारों और धार्मिक नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय और ऊर्जावान हो उठा।

समाज को मिला नया संदेश

रैली के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति, परंपराओं और आस्था से जुड़े रहने का संदेश दिया जा रहा है। इसमें भजन-कीर्तन, जयकारे और धार्मिक गीतों से वातावरण गूँज उठता है, जिससे हर उम्र के लोग जुड़ते जा रहे हैं।

विधायक का आह्वान

इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने कहा –
“धर्म जागरण रैली का उद्देश्य केवल लोगों को एकजुट करना नहीं है, बल्कि नई पीढ़ी में हमारी सनातन संस्कृति और परंपराओं के प्रति गर्व और विश्वास जागृत करना है। यह रैली एक धार्मिक कार्यक्रम भर नहीं, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का सशक्त माध्यम है।”

हर रविवार नई जगह पर गूँजता जयकारा

इस अभियान की विशेषता यह है कि रैली केवल एक ही स्थान तक सीमित नहीं है। हर रविवार नए क्षेत्र और वार्डों में जाकर यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और धर्म की यह चेतना पूरे उत्तर विधानसभा क्षेत्र में फैल सके।

स्थानीय जनों का उत्साह

आज की रैली में गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति और युवा शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने विधायक पुरंदर मिश्रा जी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान उत्तर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक व सामाजिक जागरूकता का नया अध्याय रच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *