मुंगेली,01 दिसंबर 2025/sns/- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास सारधा विकासखंड लोरमी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के महत्व, आत्मनिर्भर बनने तथा सुरक्षित रहते हुए देश के विकास में भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी ने कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने संविधान में प्रदत्त मूल अधिकार, बालिकाओं के संरक्षण हेतु पोक्सो एक्ट, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018, खेल-कूद व्यायाम सहित विभिन्न विधिक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अंतर्गत इंटरनेट व सोशल मीडिया से होने वाले अपराधों, साइबर सुरक्षा एवं उनसे बचाव के उपायों पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, छात्राओं को दैनिक समाचार पत्र पढ़ने के लाभों से अवगत कराया गया। शिविर में विद्यालय के हॉस्टल अधीक्षक एवं पैरा लीगल वालंटियर भी उपस्थित रहे।

