मुंगेली, 01 दिसंबर 2025/sns/- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा के मार्गदर्शन में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दाउपारा से बालानी चौक, पुराना बस स्टैण्ड, गोल बाजार होकर शासकीय बीआर साव विद्यालय में सम्पन्न हुई। रैली में विद्यार्थियों द्वारा “जागरूक बने, एड्स को हराने आगे आएं”, “सुरक्षित जीवन ही समझदारी” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और एचआईवी-एड्स से बचाव की जानकारी दी गई।
जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर तक जिले में जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण के रूप में यह रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 175 विद्यार्थी इस शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा एड्स संक्रमण, सावधानियां, उपचार एवं हेल्पलाइन 1097 की जानकारी भी दी गई। उपस्थित सभी अतिथियों ने युवाओं से सुरक्षित व्यवहार अपनाने व समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। इस दौरान बी आर साव स्कूल के प्राचार्य श्री पी.सी. दिव्य सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सकण और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

