छत्तीसगढ़

किसानों का विश्वास बढ़ा, जिले में धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और सरल

मुंगेली, 01 दिसम्बर 2025/sns/-शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी सुव्यवस्थित, पारदर्शी और किसान-हितैषी ढंग से निरंतर जारी है। जिले की 66 प्राथमिक समितियों के 105 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सुचारू रूप से किया जा रहा है। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्थित टोकन प्रणाली, स्पष्ट जांच व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक तौल, छाया, पेयजल एवं बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे पूरी खरीदी प्रक्रिया तनावमुक्त, सरल और कतारमुक्त हो गई है।
धान का विक्रय करने आए ग्राम सुरीघाट के किसान श्री गंगा राम पटेल ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 32 क्विंटल से अधिक धान का विक्रय उपार्जन केंद्र में किया। इस वर्ष खरीदी व्यवस्था पिछले वर्षों की तुलना में और भी अधिक सुगम, पारदर्शी और विश्वसनीय है। श्री पटेल ने कहा कि टोकन सिस्टम से अब किसानों को घंटों लंबी कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौल पूरी तरह सटीक और निष्पक्ष होती है तथा केंद्रों में उपलब्ध पेयजल, छाया तथा बैठने की सुविधाओं ने प्रक्रिया को बेहद आरामदायक बना दिया है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था की पारदर्शिता और सुचारू संचालन से किसानों का प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, जिला प्रशासन तथा शासन को किसान-हितैषी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *