जगदलपुर, 24 नवम्बर 2025/sns/- एकीकृत बाल विकास परियोजना तोकापाल के अंतर्गत नवीन स्वीकृत पालना केंद्र डिमरापाल में पालना केंद्र कार्यकर्ता और पालना केंद्र सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले 8 सितंबर 2025 से 23 सितंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, किंतु ग्राम पंचायत स्तर से पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण परियोजना अधिकारी ने आवेदन की तिथि को संशोधित करते हुए यह मौका पुनः दिया है। इच्छुक एवं योग्य महिलाएं अब 05 दिसंबर 2025 तक सीधे कार्यालय में अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकती हैं। यह भर्ती मेडीकल कॉलेज डिमरापाल में स्थित पालना केंद्र के लिए की जा रही है। आवेदन के लिए शर्त आवेदिका उसी ग्राम पंचायत डिमरापाल की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र (मतदाता सूची में नाम दर्ज होना या सरपंच या सचिव अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र) संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदिका की आयु 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि अनुभवी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पालना केंद्र कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम 12 वीं बोर्ड उत्तीर्ण और पालना केंद्र सहायिका पद के लिए 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाली आवेदिकाएं नहीं मिलती है, तो कार्यकर्ता पद हेतु 10 वीं और सहायिका पद हेतु योग्यता संबंधी प्रावधान शिथिल किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं, गरीबी रेखा से नीचे (एसईसीसी 2011) जीवन-यापन करने वाली महिलाओं और अनुभवी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को अतिरिक्त अंकों का लाभ दिया जाएगा। विशेष रूप से कार्यकर्ता के कुल पदों में से 50 प्रतिशत पद उन सहायिकाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं जिनके पास 05 वर्ष से अधिक का अनुभव है। सभी आवेदकों को अपने दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियाँ संलग्न करनी होंगी और गोशवारा (सारांश) बनाकर पावती लेना भी अनिवार्य है।



