मोहला, 21 नवंबर 2025/sns/- विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर गत दिवस वन धन केंद्र मोहला में जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर सहित जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी तथा वाटर एड के तकनीकी टीम बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल ढांचागत निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, सुरक्षा, गरिमा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सामाजिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने सरपंचों को निर्देशित किया कि ओडीएफ प्लस गतिविधियों को ग्राम स्तर पर और अधिक तेजी से लागू किया जाए तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के साथ-साथ फीकल स्लज प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाए।
वर्कशॉप में वाटरएड की टीम ने तकनीकी प्रस्तुतिकरण देते हुए शौचालयों के सतत उपयोग और रखरखाव, फीकल स्लज प्रबंधन संरचनाओं की कार्यप्रणाली तथा व्यवहार परिवर्तन बीसीसी गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर जिला एवं विकासखंड समन्वयकों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में सभी सरपंचों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने-अपने ग्रामों में स्वच्छता अभियानों को और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने का संकल्प लिया। वर्कशॉप ने ग्राम स्तर पर स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया