मुंगेली, 03 नवंबर 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप जिले के बीएलओ एवं अभिहित अधिकारी मतदाता सूची के शुद्धिकरण और डिजिटाइजेशन कार्य को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ पूर्ण कर रहे हैं। अभियान के दौरान ग्राम दानवखार की बीएलओ श्रीमती चंद्रिका खुसरो और अभिहित अधिकारी श्री आनंद दास मानिकपुरी ने अपने निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने दोनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बीएलओ श्रीमती खुसरो ने बताया कि टीमवर्क, नियमित फील्ड विजिट तथा जिम्मेदारी की भावना के साथ कार्य करने से तय समय सीमा के भीतर डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया जा सका। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी बीएलओ और अभिहित अधिकारी इसी तरह जिम्मेदारी और लगन से काम करते हुए मतदाता सूची को और अधिक सटीक एवं अद्यतन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने दानवखार टीम के कार्यों की सराहना की।

