छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न ललित पाठशाला में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा


रायगढ़, 17 नवम्बर 2025/sns/- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत ललित पाठशाला, रायगढ़ में विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्लब क्लस्टरों से चयनित छात्र-छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता में लोइंग, गेरवानी, तरकेला, बनोरा, बरलिया, कोंडतराई, डोंगीतराई, कछार, किरोड़ीमल नगर, जूटमिल, जामगांव, कुकुर्दा, संबलपुरी सहित अनेक क्लब क्लस्टरों के प्रतिभागियों ने अपनी ज्ञान क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में जिज्ञासा, तार्किक चिंतन, ज्ञानार्जन तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करती हैं, जो जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल ने विद्यार्थियों को पाठों का गहन अध्ययन करने, तार्किक सोच विकसित करने तथा भाषा के साथ सहगामी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। क्विज प्रतियोगिता श्री विकास पटेल, श्री राजकमल पटेल, श्री सौरभ पटेल, श्री रविंद्र पटेल, श्री रोहित कुमार सिदार, श्रवण कुमार प्रधान, भूपेश कुमार पंडा, श्रीमती मंजू अवस्थी, भिखम सिंह सिदार, रामेश्वर प्रसाद चौहान, रामेश्वर पटेल तथा ललित पाठशाला की प्रधान पाठिका श्रीमती हेम चौहान सहित सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
ये रहे विजेता
प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान- तरकेला एवं ननसिया क्लब क्लस्टर में श्री महंत एवं गजेंद्र जांगड़े को मिला। वहीं द्वितीय स्थान-जामगांव, कुकुर्दा-सपलाई क्लब क्लस्टर-पीएम श्री प्राथमिक शाला कोयलंगा तथा तृतीय स्थान-कोंड़तराई, कछार, किरोड़ीमल-दर्शन राठिया को मिला। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान-लोइंग क्लब क्लस्टर-मयंक प्रधान एवं प्रियंका गुप्ता, द्वितीय स्थान-बरलिया संकुल-दिशा रथ एवं खुशी कुमारी सिदार तथा तृतीय स्थान-गेरवानी संकुल कुमारी नीता गुप्ता एवं तृप्ति गुप्ता को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *