छत्तीसगढ़

सुकमा, 10 नवम्बर 2025/sns/-महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए सुकमा जिला प्रशासन द्वारा ई-केवाईसी प्रक्रिया को गति प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह अभियान 5 नवम्बर से जिले के सभी विकासखंडों में प्रारंभ किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु चयनित ग्राम पंचायत भवनों में किया जा रहा है।
ई-केवाईसी का कार्य केवल सीएससी एवं बीएलई संचालकों के माध्यम से निःशुल्क रूप से संपन्न हो रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी हितग्राही से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्थानीय बीएलई से समन्वय कर हितग्राहियों को ई-केवाईसी केन्द्रों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। साथ ही, ऑपरेटर शिविरों के अलावा डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से भी महिला हितग्राहियों का सत्यापन कार्य कर रहे हैं। यदि किसी हितग्राही का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण विफल होता है, तो उसे आधार केन्द्र जाकर बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराने की सलाह दी जा रही है। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूर्ण न हो जाए।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी हितग्राहियों का ई-केवाईसी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए ताकि पात्र महिला हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *