सुकमा, 31 अक्टूबर 2025/sns/-अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर संचालित वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समन्वयक एवं एमआईएस सहायक के पदों पर नियुक्ति के लिए आमंत्रित आवेदनों की जांच पूर्ण कर ली गई है।
निर्धारित अवधि तक कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें जांच उपरांत चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के निर्णय अनुसार पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है, जिसे जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.sukma.gov.in पर देखा जा सकता है। प्रकाशित सूची के संदर्भ में यदि किसी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वे 3 नवंबर 2025 को दोपहर 3ः00 बजे तक अपने साक्ष्य सहित दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

