छत्तीसगढ़

राज्योत्सव 2025 के अवसर पर सुकमा में होगी सलाद प्रतियोगिता

सुकमा, 31 अक्टूबर 2025/sns/-राज्योत्सव 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन सुकमा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 02 नवंबर की शाम 05 बजे मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित होगी।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथियों एवं निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता का निरीक्षण किया जाएगा। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इच्छुक प्रतिभागियों से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में दोपहर 02 बजे तक उपस्थित होकर पंजीयन कराएं।
विस्तृत जानकारी अथवा पंजीयन के लिए महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रमिला सिंह से मोबाइल नम्बर 9406084006 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *