सुकमा, 31 अक्टूबर 2025/sns/- आत्मनिर्भर सुकमा के लक्ष्य की दिशा में जिला प्रशासन लगातार ठोस पहल कर रहा है। इसी कड़ी में एनएमडीसी के नैगमिक सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), हैदराबाद में 6 माह की अवधि का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद परिसर, सुकमा में आयोजित पंजीयन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों से आए लगभग 40 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक पंजीयन कराया।
प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को उनके कोर्स के अनुरूप उद्योगों एवं निगमों में नियुक्ति (प्लेसमेंट) का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।


