छत्तीसगढ़

सुकमा में राज्योत्सव 2025 की  तैयारियाँ शुरू

सुकमा, 31 अक्टूबर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवपूर्ण 25 वर्षों की विकास यात्रा का उत्सव इस वर्ष सुकमा जिले में भव्य रूप से मनाया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस (1 नवम्बर) के उपलक्ष्य में 02 से 04 नवम्बर 2025 तक मिनी स्टेडियम सुकमा में 3 दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र नेताम को जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर सुकमा जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कार्यक्रम के सफल, सुचारू एवं गरिमामयी आयोजन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ध्रुव ने अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्य द्वार, मंच, अतिथि बैठक व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली, सजावट, साफ-सफाई एवं विद्युत आपूर्ति जैसी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं प्राथमिक चिकित्सा की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारी करने पर जोर दिया।
राज्योत्सव के दौरान राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इन विभागीय स्टॉलों के माध्यम से शासन की योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और उपलब्धियों की झलक जनता के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। मिनी स्टेडियम में आयोजित प्रदर्शनी में ज़िला पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, महिला एवं बाल विकास, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जनसंपर्क विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण, नगरीय प्रशासन, गृह (पुलिस विभाग), क्रेडा (ऊर्जा विभाग) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्टॉल लगाए जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *