मुंगेली, 24 अक्टूबर 2025/sns/- भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा “स्कीम फॉर रेसिडेंशियल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन हाई स्कूल्स इन टार्गेटेड एरियाज (श्रेष्ठ) योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निजी आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा का अवसर प्रदान करना है। वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 09वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन कर कक्षा 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। पंजीयन संबंधी अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/shreshta/ का अवलोकन कर सकते हैं।

