रायगढ़, 14 अक्टूबर 2025/sns/- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन रायगढ़ द्वारा रजत जयंती के उपलक्ष्य में नेत्र जांच शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम (आशाप्रेरित देखभाल गृह), बाजिनपाली रोड, फटहामुड़ा रायगढ़ में किया गया। शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जगत तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में किया गया।
शिविर में वृद्धाश्रम के कुल 47 बुजुर्गजन तथा सभी कार्यरत कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस जांच के दौरान 14 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की गई, जिनमें 9 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 4 व्यक्तियों में प्रेसबायोपिया पाया गया, जिन्हें निरूशुल्क चश्मे वितरित किए गए। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सोनाली मेश्राम (शहरी कार्यक्रम प्रबंधक), डॉ. जी.एस. पैकरा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, श्री अजय कुशराम नेत्र सहायक अधिकारी, श्री धनसिंह यादव एम.पी.डब्ल्यू, एवं श्री मिथिलेश कुमार आर.एच.ओ. की उपस्थिति रही। साथ ही, क्षेत्रीय मितानिनों का सहयोग रहा। शिविर में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों और हितग्राहियों को नेत्र जांच के अलावा पोषण, जीवनशैली सुधार तथा सामान्य स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां भी प्रदान की गईं।

