छत्तीसगढ़

जिले में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 का प्रथम सामाजिक अंकेक्षण 8 अक्टूबर को

सुकमा, 08 अक्टूबर 2025/sns/-छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग नवा रायपुर अटल नगर के आदेशानुसार तथा कलेक्टर सुकमा श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में ष्मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025ष् के तहत प्रथम सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन 08 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। यह अंकेक्षण जिले के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में एक साथ संपन्न होगा।
इस व्यापक सामाजिक अंकेक्षण में इंटरशालेय नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पालकगण, विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC), एनएमडीसी प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मचारी एवं भूतपूर्व छात्र शामिल होंगे। जिले के 1,033 विद्यालयों में अध्ययनरत 52,450 छात्र-छात्राओं के साथ 7,490 गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी इस पहल में भागीदारी करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मण्डावी ने बताया कि अंकेक्षण के दौरान विद्यालय की अधोसंरचना की स्थिति, कक्षा अनुसार छात्रों के लर्निंग आउटकम्स, विद्यालय एवं समुदाय के मध्य समन्वय, शिक्षण-अध्ययन की गुणवत्ता, शिक्षक की उपस्थिति एवं पढ़ाने की नियमितता जैसे बिंदुओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सतत निगरानी और अंकेक्षण प्रक्रिया की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर जोनवार ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही प्रत्येक स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो गतिविधियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *