राजनांदगांव, 30 सितम्बर 2025/sns/- सेवा पखवाड़ा अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे गांधी सभा गृह राजनांदगांव में जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सम्मान समारोह में जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।

