छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक ली


राजनांदगांव, 30 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन अधिनियम 2002 के तहत जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में औद्योगिक विकास से संबंधित लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास के लिए यह आवश्यक है कि सिंगल विंडो के अंतर्गत सभी दस्तावेज एवं प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूर्ण हो सके ताकि जिले में औद्योगिक विकास को गति मिले और कार्य बाधित नहीं हो। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम बिजेतला में अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार अंतर्गत स्पेस मैन्यूफैक्चरिंग क्ल्स्टर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने ग्राम बिजेतला में भू-अर्जन हेतु लंबित शासकीय एवं निजी भूमि क्रय आपसी सहमति से शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां लाईट, रोड, पेयजल एवं अन्य कार्यों के लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम बिजेतला में इस प्रोजेक्ट के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा जिले में उद्योगों में निवेश को प्रोत्साहित करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री सानू व्ही वर्गीस ने जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की संरचना, गठन एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग श्री मुकेश साहू, उप संचालक नगर निवेश, उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर, उप संचालक खनिज श्री भरत बंजारे, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *