राजनांदगांव, 30 सितम्बर 2025/sns/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डोंगरगढ़ में 4 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे से राज्य स्तरीय रोजगार मेला में शामिल होने वाले आवेदकों के लिए ई-पंजीयन एवं साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में प्रशिक्षण सत्र 2022, 2023, 2024 एवं 2025 में आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो, बायोडाटा के साथ सम्मिलित हो सकते है। राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन अक्टूबर माह में रायपुर में आयोजित किया गया है।

