छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन” को ग्राम स्तर पर मजबूती देने बीजापुर में सरपंच-सचिवों का हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम


बीजापुर, 26 सितंबर 2025/sns/ – कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन योजना को ग्राम स्तर पर सुचारू संचालन एवं निरंतर क्रियाशील बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद पंचायत बीजापुर द्वारा एक दिवसीय सरपंच-सचिव प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.आर. साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. नेताम तथा सहायक अभियंता श्री जगदीशकुमार देशमुख ने किया।
प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन के समन्वयक खेमेंद्र साहू, टोपेश्वर साहू, सत्यजीत पाण्डेय एवं इन्द्र बहादुर ने विस्तार से योजना की रूपरेखा, उद्देश्य एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया पर जानकारी दी। उन्होंने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, नल-जल मित्रों के कार्य, जल बहिनियों की जिम्मेदारियाँ एवं स्थानीय सहभागिता पर भी जानकारी दिया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर जल जीवन मिशन को और अधिक प्रभावी और टिकाऊ बनाना रहा। इसके अंतर्गत जल संरक्षण, जन जागरूकता, और स्थायी क्रियान्वयन  पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम स्तरीय प्रतिनिधियों को तकनीकी, प्रबंधकीय और सामाजिक पहलुओं की जानकारी दी गई ताकि वे अपने गांवों में इस महत्वाकांक्षी योजना को मजबूती से लागू कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *