छत्तीसगढ़

पोर्टकेबिन के बच्चों ने रैली निकालकर दिया नशामुक्ति का संदेश


बीजापुर, 26 सितंबर 2025/sns/ – रजत जयंती एवं पखवाड़ा दिवस के उपलक्ष्य में 21 सितम्बर 2025 को पोर्टाकेबिन विद्यालय बासागुड़ा के बच्चों द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करना था।
बच्चों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियाँ एवं पोस्टर लेकर पूरे उत्साह के साथ रैली में भाग लिया। “नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ”, “स्वस्थ जीवन ही सच्चा जीवन” जैसे नारों के माध्यम से उन्होंने आम लोगों को जागरूक किया। मार्ग में जगह-जगह लोगों को रुककर समझाया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी बुरा प्रभाव डालता है।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस तरह की गतिविधियों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। रैली के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए यह आशा व्यक्त की गई कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *