बीजापुर, 26 सितम्बर 2025/sns/ – थाना गंगालूर क्षेत्र के ग्राम नेण्ड्रा-कोरचोली जंगल पहाड़ में 12 और 13 सितम्बर को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। घटनास्थल की बारिकी से सर्चिंग के दौरान तीन अज्ञात नक्सलियों के शव मिले साथ ही बीजीएल रायफल, 12 बोर बंदूक, कारतूस, नक्सली साहित्य व अन्य सामग्री बरामद की गई। उक्त घटनाओं से संबंधित कोई भी जानकारी रखने वाले व्यक्ति 09 अक्टूबर 2025 तक अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बीजापुर के न्यायालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।