मोहला, 23 सितंबर 2025/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार रजत वर्ष के अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में एक दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों को कौशल विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करना था। शिविर उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं और औद्योगिक विकास नीति 2025-2030 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रमुख अधिकारियों ने विद्यार्थियों को इन योजनाओं के लाभ और उनके क्रियान्वयन के तरीकों के बारे में बताया। जिससे वे स्वरोजगार के लिए तैयार हो सकें।कौशल विकास के इस प्रशिक्षण शिविर में विशेषज्ञों ने विभिन्न उद्योगों से जुड़ी आवश्यक तकनीकी और गैर.तकनीकी कौशलों के बारे में जानकारी दी। विशेष रूप से युवाओं को आत्मनिर्भरता और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्रों को इन योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विभाग के सहायक प्रबंधक श्री राकेश कुमार मांडवी ने यह बताया कि औद्योगिक विकास नीति 2025-2030 के तहत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और स्थानीय उद्योगों का विकास होगा।