जगदलपुर, 22 सितम्बर 2025/sns/- धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ विधायक जगदलपुर श्री किरण देव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर विधायक श्री किरण देव ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उम्दा प्रदर्शन करने हेतु उत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में सतत अभ्यास और निरन्तर प्रयास से ही सफलता मिलती है। हार-जीत प्रत्येक स्पर्धा में अवश्यंभावी है लेकिन स्पर्धा का हिस्सा बनकर अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री महेश कश्यप और विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्री संजय पांडे और अन्य जनप्रतिनिधी शामिल हुए।
विधायक श्री किरणदेव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई और खेलकूद में अनुशासन जरूरी है, जिससे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकते है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन अपने-अपने जीवन का स्वर्णिम काल होता है। खूब मेहनत कर अपने जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा सभी खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। खेल में हार-जीत लगे रहता है अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अनुशासन के साथ खेल भावना के साथ खेलें। वहीं महापौर श्री संजय पांडे ने भी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने बताया कि इस चार दिवसीय 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स ,रग्बी एवं हैडबाल खेल का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के पांच जोन बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा शामिल हुए हैं। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री खेमसिंह देवांगन सहित जनप्रतिनिधिगण, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री राकेश पाण्डेय तथा स्कूल शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


