छत्तीसगढ़

सीआरपीएफ ने माओवाद प्रभावित क्षेत्र में किया सिविक एक्शन प्रोग्राम ग्रामीणों को दी सुविधा और चिकित्सा सेवा

सुकमा, 19 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के थाना गोल्लपल्ली अंतर्गत नये एफ.ओ.बी. तुमालभट्टी कैम्प में 217वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन रेन्ज कोन्टा) श्री राजेश पांडे और कमांडेंट 217 बटालियन कोन्टा श्री विजय शंकर के मार्गदर्शन में तथा द्वितीय कमान अधिकारी श्री नीर सिंह मीणा एवं सहायक कमांडेंट श्री संगीत कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री नीर सिंह मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित होने के कारण इन इलाकों में सरकारी सुविधाएं पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने लोगों से हिंसा त्यागकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की और बच्चों को शिक्षित कर बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों के लिए साइकिल, रेडियो सेट, साड़ियाँ और कंबल वितरित किए गए। साथ ही डॉ. अमिताभ साहू (सीएमओ, 217वीं वाहिनी) द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। डॉक्टर ने बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव संबंधी जानकारी भी साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *