सुकमा, 19 सितम्बर 2025/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिले के चार स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर आयोजित किए गए। जिला अस्पताल सुकमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरईगुड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदगढ़ एवं उप स्वास्थ्य केंद्र गोंगला में आयोजित इन शिविरों में महिलाओं का प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी एवं नगर पालिका परिषद् सुकमा की उपाध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी श्री सोयम मुक्का, सीएमएचओ डॉ आरके सिंह, सीएस डॉ. एमआर कश्यप, डीपीएम डॉ. गीतू हरित सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी जाँच कराई और आवश्यक परामर्श प्राप्त किया। अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना और परिवार में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है।

