रायगढ़, 18 सितम्बर 2025/sns/- संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर द्वारा सप्तम एवं अष्टम चरण की कॉउसिलिंग शेड्यूल जारी की गई है। जिसके आधार पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खरसिया, जिला-रायगढ़ में प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 के लिये रिक्त सीटो में प्रवेश लिया जाना है। जिसमं व्यवसाय- फिटर-02 सीट, सेविंग टेक्नालॉजी-33सीट, वेल्डर-20 सीट एवं कोपा हेतु 04 सीट रिक्त है।
ऑनलाईन आवेदन पंजीयन की प्रक्रिया 21 सितम्बर 2025 की रात 11.59 बजे तक अभ्यर्थी द्वारा किया जा सकता है। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर या फिर निकटतम च्वाईस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेतु 10वी की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड स्थानांतरण प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। प्रवेश प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित कांउसिलिंग कार्यचरण के आधार पर की जाएगी।