रायगढ़, 18 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा तथा ‘विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना’ पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन ग्राम एवं पंचायत स्तर किया जाना हैं इस हेतु प्रा.शा बड़ेहरदी में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के.व्ही.राव के मार्गदर्शन में शाला परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां उपस्थिति जन प्रतिनिधि एवं अतिथियों के द्वारा सेवा समर्पण का मूल मंत्र देते हुए स्वच्छता संबंधित आवश्यक मार्ग प्रशस्त किया गया। तत्पश्चात शाला परिसर में साफ-सफाई कार्य करते हुए आमजन को संदेश दिया गया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम करते हुए अतिथियों द्वारा स्कूली बच्चों एवं आमजन को संबोधित करते हुए स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम पश्चात न्यौता भोज के रूप में सभी बच्चों को नमकीन एवं बिस्किट दिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पुसौर के अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, श्री संदीप पंडा, मुक्तेश्वर पंडा, सरपंच जोगेंद्र चौहान, सीएसी श्रवण साव एवं शांतनु पंडा, संस्था प्रधान पाठक अदिति सिदार, सहा शिक्षक मंजुदेवी पटेल, अनुपमा साव, दयानंद गुप्ता, गोविंद साव, चेनसिंह पटेल ग्रामवासी एवं स्कूली बच्चे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।