बलौदाबाजार,13 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास से संबंधित स्थायी समिति की बैठक जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के समस्त विभागीय योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, बेटी बचाओं एवं बेटी पढ़ाओं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ 17 सितम्बर से 16 अक्टुबर 2025 तक आयोजन किया जायेगा। जिसमें एनीमिया पर जागरूकता, ग्रोथ मोनिट्रिंग, सही पोषण भी पढ़ाई भी एवं पर्यावरण संरक्षण आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश अवस्थी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के बारे में अवगत कराया। जिसमें समस्त महिला वर्ग हेतु स्वास्थ्य जांच कराये जाने की जानकारी एवं अधिक से अधिक महिला जनप्रतिनिधि के सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करने हेतु आग्रह किया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र चौरेंगा के निर्माण कार्य की स्थिति में अवगत कराने का निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य का प्रस्ताव राज्य कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है।
बैठक में सभापति दीप्ति गोविंद वर्मा, सदस्य शशि आनंद बंजारे, सुश्री इन्दु जांगड़े, सीएमएचओ डॉ.राजेश अवस्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम सृष्टि मिश्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा उपस्थित थे।

