जगदलपुर, 09 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि एग्री स्टैक में पंजीयन हेतु शेष किसानों का पंजीयन जल्द पूरा करवाएं इसके लिए राजस्व, कृषि, खाद्य विभाग और सहकारिता विभाग समन्वय से कार्य को पूर्ण करवायें। कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में मंगलवार को समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन तथा जन शिकायत विभागीय योजनाओं के लंबित मामलों पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन प्रकरणों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों में कचरा संग्रहण व्यवस्था, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, सेग्रिगेशन शेड निर्माण दुकान के साथ निर्मित सामुदायिक शौचालय के संचालन की स्थिति व निर्माण कार्यों की प्रगति और जल उपलब्धता के मुद्दों का संज्ञान लिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन कार्यों को गति प्रदान की जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत इंटरप्राइज फाइनेंस में ऋण प्रकरणों पर सभी जनपदों से विस्तृत चर्चा की गई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक आंगनबाड़ी भवनों की भौतिक प्रगति के साथ ही मनरेगा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा डीएमएफटी मद से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की प्रगति का भी संज्ञान लिया। मनरेगा के तहत नवनिर्मित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) भवनों में उचित मूल्य दुकानों के शिफ्टिंग हेतु शेष कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास (डीएमएफटी) संस्थान के अंतर्गत स्वीकृत देवगुड़ी निर्माण कार्य और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों को बारिश के कारण विलंब नहीं होने देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। डीएमएफटी मद से स्वीकृत विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने कहा। इसी क्रम में डीएमएफटी मद से स्वीकृत अन्य विकास कार्यों के अपूर्ण कार्यों की भी समीक्षा की। उरुंगपाल-मुंडागढ़ में कॉफी प्लांटेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके लिए आवश्यक कार्यों को तत्काल पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही इतवारी बाजार में मल्टी पार्किंग निर्माण और गोल बाजार में दुकान निर्माण की प्रगति के साथ-साथ अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि के स्वीकृत कार्यों की स्थिति की भी चर्चा की गई।
कलेक्टर ने खाद्यान्न भंडारण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए भंडारण हेतु राशि जमा करने पर व्यवस्था की समीक्षा की। संग्रहण केन्द्र में भंडारित धान का उठाव की स्थिति और उचित मूल्य की दुकानों से बारदानों की दुकानवार जमा करने की स्थिति का चर्चा किए। उन्होंने बारदानों के संग्रहण का सभी एसडीएम के जायजा लेने के भी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर पोर्टल में नवीन पंजीयन, पंजीकृत मृत कृषकों के खसरा नंबर सहित जानकारी को शीघ्र उपलब्ध कराने तथा वारिसानों की अद्यतन जानकारी के आधार पर अद्यतन करने पर जोर दिया गया। उद्यानिकी, मत्स्य पालन तथा पशुधन विकास विभागों से किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य आधारित प्रगति का संज्ञान लिया गया। प्रोजेक्ट प्रस्तावों को विभागीय स्तर पर बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। स्कूल छोड़ने वाले (शाला त्यागी) बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों पर चर्चा हुई। जाति प्रमाण पत्र वितरण के लक्ष्य आधारित प्रगति का मूल्यांकन किया गया। पोषण ट्रैकर, टीएचआर रिपोर्ट तथा बच्चों का सेल्फ आधार लिंकिंग पर फोकस रहा। आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की जांच की गई। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना तथा नोनी सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन में दरभा और बकावंड विकासखंडों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए।
बस्तर विकास प्राधिकरण के मद से अपूर्ण कार्यों को आगामी बैठक से पहले अधिकांशतः कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में जल-जीवन मिशन के कार्यों, विद्युत व्यवस्था तथा क्रेडा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। स्वामित्व योजना के तहत नक्शा बटांकन की स्थिति, नामांतरण, खातेदार-सहखातेदार तथा आधार प्रविष्टि और नवीन सर्वेक्षण पूर्व ग्रामों के अभिलेख तैयार करने के संबंध में भी चर्चा की गई । बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस्तर दशहरा उत्सव को भव्य रूप से मनाने तथा लॉ एंड ऑर्डर की मजबूत स्थिति बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम स्तर पर समन्वय बैठकें नियमित आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।