छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाए तेजी-कलेक्टर श्रीमती प्रजापति

मोहला, 09 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने जिले के जल जीवन मिशन एवं सामुदायिक शौचालय के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में चल रहे नल जल योजना की प्रगति की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी द्वारा जिले में स्वीकृत जल जीवन मिशन के कार्यों एवं वार्षिक लक्ष्य की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विकासखंड वार निर्माणाधीन एवं लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए पाइप लाइन विस्तार, ओवरहेड टैंक निर्माण एवं स्त्रोत चिन्हांकन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाते हुए अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी, हॉस्टल, स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत भवन में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारी को जिले के जल विहीन संस्थानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एसबीएमजी अंतर्गत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय प्रस्ताव एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में सामुदायिक शौचालय के निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाए। उन्होंने जिले के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री दुकालू राम धु्रव, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *