छत्तीसगढ़

सुकमा में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से मिलेगा बिजली बिल में राहत

सुकमा, 09 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर कार्यालय सुकमा एवं विद्युत विभाग द्वारा आम नागरिकों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस योजना से न केवल बिजली बिल का बोझ कम होगा, बल्कि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी कदम बढ़ेगा।
भारत सरकार ने 29 फरवरी 2024 को इस योजना को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना के तहत एक किलोवाट प्रणाली पर 30,000 रूपए, दो किलोवाट पर 60,000 रूपए और तीन किलोवाट या उससे अधिक प्रणाली पर 78,000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। इससे घरों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर बिजली बिल में भारी राहत मिल सकेगी।
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुंद ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के नागरिकों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना के तहत लाभार्थी अपने घर या खेत की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल को शून्य कर सकते हैं। अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी अर्जित कर सकते हैं।
लाभ के लिए पात्रता
छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक, आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो, मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग को प्राथमिकता
आवश्यक दस्तावेज आधार से लिंक बैंक खाता, आधार कार्ड, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र
जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे शीघ्र ही जिला कार्यालय (विद्युत विभाग) में संपर्क कर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लें और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में योगदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *