बलौदाबाजार, 08 सितम्बर 2025/sns/- राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने रविवार को बलौदाबाजार प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत सकरी में 49.9 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
विकास कार्यों में 16 लाख रुपए की लागत से किसान कल्याण उत्पादक सह समिति कार्यालय का भूमिपूजन एवं 5 लाख रुपए की लागत से गली क्रांकिटीकरण,3 लाख रुपए की लागत से रंगमंच निर्माण (महामाया मंदिर),6.9 लाख रुपए की लागत से योगा शेड का निर्माण,16 लाख रुपए की लागत से महतारी सदन, 3 लाख रुपए की लागत से रंगमंच भवन निर्माण (बाजार चौक) का लोकार्पण शामिल है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार शहर एवं गांव में विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है। जनता से किये गये वायदे को कम समय में ही पूरा किया गया है। सरकार के जनहितैषी निर्णय से प्रदेश में चारों तरफ समृद्धि और खुशहाली है। महतारी सदन में समूह की महिलाएं बैठक एवं अन्य सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगी। विकास के कार्य निरंतर जारी रहेगा, हम सभी को गांव के विकास में सहभागी बनना होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।