छत्तीसगढ़

वनांचल ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर आवास पूरा करने ग्रामीणों से की चर्चा

कवर्धा, 04 सितंबर 2025/sns/- कबीरधाम ज़िले के पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत बिरुहूलडीह में प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आवास का घर-घर निरीक्षण करते हुए चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की गई। आवास का निर्माण समय पर पूरा करने,कार्यों की बारीकियां, सामग्रियों की उपलब्वनांचल ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर आवास पूरा करने ग्रामीणों से की चर्चाता,सेंट्रिंग प्लेट जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर एक-एक हितग्राहियों से बात की गई। जन चौपाल का आयोजन पेड़ के नीचे बैठकर किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक आवास मित्र तथा बड़ी संख्या में आवास हितग्राही उपस्थित रहे। चौपाल में जिला पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक श्री दुर्गेश शर्मा, विकासखंड समन्वयक जनपद पंचायत पंडरिया श्री दीपेश चंद्रवंशी एवं ग्राम पंचायत के संबंधित तकनीकी सहायक भी उपस्थित थे। चौपाल के दौरान आवास निर्माण में हो रहे परेशानियों को ग्रामीणों ने सभी के सामने रखा।उल्लेखनीय है कि जनमन आवास का निर्माण विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों के लिए कराया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हितग्राहियों की समस्याओं को सुन कर उसका त्वरित निदान किया जा रहा है। ऐसे हितग्राही जिनके आवास का प्लास्टर पूर्ण हो गया है उसको दो दिवस के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने, छत स्तर पर निर्माणाधीन आवास को 15 सिंतबर के पहले छत तक पूर्ण करने एवं ऐसे आवास जो प्लिंथ स्तर पर है उसको 10 सितम्बर तक छत स्तर पर लाने तथा अप्राम्भ आवास को 5 दिवस के भीतर प्रारंभ करके प्लिंथ स्तर तक लाने के लिए निर्देशित किया गया। सीईओ जिला पंचायत ने आगे बताया की आवास का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिले यह तभी संभव है जब मैदानी क्षेत्र में जाकर निर्माण कार्य की भौतिक स्थिति देखते हुए कार्यों में हो रही परेशानियों का सतत समाधान किया जाय। इसलिए चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी जा रही है और उसका हर संभव निदान हो रहा है ताकि प्रधानमंत्री जनमन आवास का निर्माण समय सीमा में हो सके। ज्ञात हो की कबीरधाम जिले के वनांचल एवं दुर्गम पहाड़ी इलाकों में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लोग रहते हैं।केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा बैगा समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे स्थानो में आवास बनाना चुनौती पूर्ण होता है।इसीलिए चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान किया जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *