सुकमा, 04 सितम्बर 2025/sns/- यात्रियों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने बस संचालकों पर सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्री एस.बी. रावटे के नेतृत्व में बुधवार को जिला मुख्यालय सुकमा में यात्री बसों की व्यापक जाँच की गई।
जाँच के दौरान बसों के फिटनेस, रेट लिस्ट, परमिट, फर्स्ट एड किट और बीमा संबंधी दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई। इस दौरान एक यात्री बस में अनियमितताएँ पाई गईं, जिस पर नियमानुसार जुर्माना लगाकर सुधार के निर्देश दिए गए। सभी प्रकरणों को मिलाकर कुल 12 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्री रावटे ने बताया कि प्रशासन की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। यदि यात्रियों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो तत्काल जाँच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। लापरवाह बस संचालकों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जाएगी ताकि आमजन को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध हो सके।