बलौदाबाजार, 29 अगस्त 2025/sns/- नहर का पानी रोकने तथा नहरों का छेड़छाड़ के मामले को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं पलारी अंतर्गत 15 पंचायतों को एसडीएम द्वारा नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर व्यक्तिगत रूप से मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत 6 ग्राम पंचायत मोहतरा, सोनाडीह, देवरी, कंजी, भरसेला एवं खम्हारडीह तथा जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत 9 ग्राम पंचायत जारा, रेंगाडीह, सैहा, चुचरूंगपुर, गाड़ाभाटा, टीपावन, ओड़ान, सलौनी एवं दतान पंचायत के सरपंच को नोटिस जारी किया गया है।
आदेश में कहा गया है सिंचाई हेतु बनाए गए नहर के गेट व नहरों में छेडखानी किया गया है जिसके कारण खरीफ सिंचाई हेतु जल प्रदाय करने एवं अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।नोटिस के माध्यम से छेड़छाड़ किए गए नहरों को व्यक्तिगत खर्च पर तत्काल मरम्मत कराकर तीन दिवस के भीतर लिखित में जवाब प्रस्तुत करने कहा है अन्यथा पंचायत राज अधिनियम 1993 में निहित प्रावधान एवं सिंचाई अधिनियम 1931 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।