अम्बिकापुर, 28 अगस्त 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभागवार कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में सामूहिक पुस्तक वाचन एवं संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने एक साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों एवं कर्तव्यों के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया। साथ ही, सामूहिक पुस्तक वाचन के माध्यम से विद्यार्थियों को साहित्य के अध्ययन की महत्ता से अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज मल्टीपरपज स्कूल एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सामूहिक पुस्तक वाचन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्वयं छात्रों के साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना तथा गुरु रविंद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता का सामूहिक वाचन किया। कलेक्टर श्री भोसकर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जब हमारा राज्य मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ बना था तब और अब में हुए बदलाव से आप सभी परिचित होंगे। उन्होंने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का सबसे बड़ा स्रोत हैं, और संविधान हमारे देश की आत्मा है। नियमित अध्ययन और पाठन से छात्र-छात्राएं समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना, संविधान की मूल भावना से परिचित कराना और साहित्यिक अभिरुचि विकसित करना है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत जिले में आगे भी इसी प्रकार शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ दिनेश झा, एपीओ श्री रविशंकर पांडेय, विद्यालय प्राचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में विद्यार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और एकाग्रता के साथ वाचन में भाग लेकर अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।