सुकमा, 26 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा एसडीएम कोंटा श्री सुभाष शुक्ला के मार्गदर्शन में शनिवार को सामुदायिक भवन कोंटा में विकासखंड स्तरीय सड़क सुरक्षादृजीवन रक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों की 10 संस्थाओं के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े अनिवार्य नियमों, यातायात के मानकों तथा सुरक्षित जीवन के लिए जागरूकता के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के प्रभावशाली वक्तव्यों से यह स्पष्ट हुआ कि नई पीढ़ी समाज में सुरक्षा, अनुशासन एवं जागरूकता का मजबूत संदेश प्रसारित कर रही है।
एसडीएम श्री सुभाष शुक्ला ने कहा कि यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की वाद-विवाद क्षमता को मंच प्रदान करता है, बल्कि समाज को “सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है” का महत्वपूर्ण संदेश भी देता है। ऐसे कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कोंटा श्रीमती कुसुमलता कवासी, प्राचार्य श्री एस. के. दीप, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी. मल्लेश, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री आई. वीरभद्र राव, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक तथा गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
