राजनांदगांव, 23 अगस्त 2025/sns/- समग्र शिक्षा (माध्यमिक) जिला परियोजना कार्यालय राजनांदगांव द्वारा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में एक दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के निर्देशों के परिपालन में विभिन्न विधाओं में चारों विकासखण्डों से चयनित कुल 80 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विधा दृश्यकला प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव की विद्यार्थी मिष्ठी वैष्णव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो के हुसैन, सामूहिक दृश्यकला प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूदगांव के विद्यार्थी हुकेश्वरी एवं पिंकी, पारंपरिक कहानी वाचन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरगी के विद्यार्थी वरूण एवं रविकुमार, संगीत गायन एकल में भाव्या श्रीवास्तव, गायन सामूहिक प्रतियोगिता में मनकसा एवं साथी, वादन प्रतियोगिता में अजीज पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के पार्थ जैन, सामूहिक वादन प्रतियोगिता में आर्यन जंघेल एवं साथी, एकल नृत्य प्रतियोगिता में जे.एल.एम. गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव की प्रांतीका सरकार, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरगी की गुंजा एवं साथी, नाटक प्रतियोगिता में जे.एल.एम. गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव की रूपाली साहू एवं साथी प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती बी. संगीता राव, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्रीमती रश्मि सिंह, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री सतीश कुमार ब्यौहरे, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री पी.आर. झाड़े, श्री आदर्श वासनिक, श्री एम.आर. अंसारी, श्री के.पी. विश्वकर्मा, श्रीमती कामिनी साहू सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विजेता छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक राजनांदगांव श्री भगत सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कामिनी साहू द्वारा किया गया।