राजनांदगांव, 23 अगस्त 2025/sns/- होमगार्ड विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास तथा 500 महिला एवं पुरूष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसका अवलोकन वेबसाईट http://www.cghgcd.gov.in एवं https://firenoc.cg.gov.in पर किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को 1 से 10 सितम्बर 2025 तक जिला मुख्यालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।