छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव स्कूली बच्चों को साईबर सुरक्षा के प्रति लगातार किया जा रहा जागरूक


राजनांदगांव, 23 अगस्त 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिलेभर में रजत महोत्सव मनाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में साईबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस विभाग के साईबर विशेषज्ञों के माध्यम से स्कूली बच्चों को साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में आईटी एक्ट 67 अ, ब साईबर बुलिंग, फिशिंग, साईबर गु्रमिंग, ऑनलाईन गेमिंग, कॉफ्रेंस कॉल, फर्जी वॉइस एवं वीडियों कॉल, फर्जी सिम, कॉल क्लोनिंग, साईबर स्टोकिंग, ट्रेडिंग, शेयर मार्केट, डिजिटल अरेस्टिंग, घर बैठे बैंकिग लोन, लोन के नाम पर सर्विस टैक्स और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी, वर्क फ्राम होम और ऑनलाइन जॉब के झासे, शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेन्सी के माध्यम से पैसे डबल और ट्रिपल करने जैसे झांसे, कौन बनेगा करोड़पति, लाखों रूपये की लॉटरी, क्रेडिट कार्ड और सरते टर्स, इंश्योरेन्स, फर्जी भुगतान का मैसेज, फर्जी पेंमेंट स्कैनर, एटीएम कार्ड की अदला-बदली करने वालों ठगों से सावधान रहने की हिदायत दी गई। अनजान नंबर को उठाने से पहले ट्रू कॉलर में सर्च करने इसके साथ ही निजी एवं गोपनीय तस्वीरें, चाईल्ड पोर्नोग्रॉफी, आपत्तिजनक पोष्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में साझा नहीं करने और लाईक अथवा शेयर नहीं करने की सलाह दी गई। सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग, 2 स्टेप वेरिफिकेशन, स्ट्रॉग पासवर्ड, प्राइवेसी लॉक को हमेशा एक्टिव रखने की सलाह दी गई। रिश्ते जोडऩे का झांसा फर्जी मेट्रोमोनियल साईट्स, अनजाने शॉपिंग साईट्स का इस्तेमाल नहीं करने और किसी भी प्रकार की साईबर ठगी होने की दशा में नेशनल हेल्प लाईन 1930 में डॉयल कर अपनी शिकायत दर्ज करने जैसी उपयोगी जानकारी स्कूली छात्राओं को प्रदान की गई।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल हरडुवा, शासकीय हाई स्कूल जंगलपुर में उपनिरीक्षक ईशा ओगरे, शासकीय हाई स्कूल रामाटोला में उप निरीक्षक नरेश बंजारे, शासकीय हाई स्कूल हरदी में उप निरीक्षक दीपचंद वर्मा, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्ड्री स्कूल सुकुलदैहान में उप निरीक्षक चंद्रभूषण सिन्हा, शासकीय हाई स्कूल अण्डी में थाना प्रभारी श्री अविनाश श्रीवास, शासकीय हाई स्कूल धामनसरा में सुरगी थाना प्रभारी श्री शंकर गिरी गोस्वामी, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में उप निरीक्षक सुमन कर्ष ने साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। 23 अगस्त को शासकीय हाई स्कूल कल्लूबंजारी, शासकीय हाई स्कूल जोशीलमती और 25 अगस्त को शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में साईबर सेल के थाना प्रभारी श्री विनय कुमार पम्मार छात्रों को साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी श्रीमती बिमला शर्मा, श्रीमती शिल्पा तिवारी, श्रीमती किरण श्रीवास्त्व और श्रीमती कमलवती मरकाम, जिला मिशन समन्वयक श्री किशोर माहेश्वरी, जेण्डर विशेषज्ञ श्रीमती नीलम साहू, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ श्री पुकेश कुमार वर्मा, पर्यवेक्षक दिशा शिंदे, अंजु प्रभा ठाकुर, श्रीमती इंदू कपूर, अर्चना धु्रव, पूजा दीक्षित, शबाना रहीम, इंदू कुर्रे, दुर्गा जादौन, अपूर्वा सार्वा, सूमी देवांगन सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *