छत्तीसगढ़

गणेश विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति

अम्बिकापुर, 29 अगस्त 2025/sns/- सरगुजा जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर हिन्दू धर्मावलंबियों द्वारा गणेश विसर्जन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। विसर्जन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

इस क्रम में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है, जिससे कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अप्रिय घटना से बचा जा सके।  अधिकारियों को उनके संबंधित अनुभाग क्षेत्रों का दायित्व सौंपा गया है। अनुभाग अम्बिकापुर – सम्पूर्ण प्रभार,श्री फागेश सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, अम्बिकापुर। अनुभाग सीतापुर – सम्पूर्ण प्रभार श्री नीरज कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, सीतापुर। अनुभाग उदयपुर दृ सम्पूर्ण प्रभार श्री बनसिंह नेताम, अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, उदयपुर। अनुभाग लुण्ड्रा (धौरपुर)-सम्पूर्ण प्रभार श्री जे.आर. सतरंज, अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, लुण्ड्रा के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है। अम्बिकापुर में रैली एवं गणेश विसर्जन हेतु एकत्रीकरण स्थलों पर विशेष व्यवस्था के तहत कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें श्री उमेश्वर सिंह बाज – तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, अम्बिकापुर,श्री जयेन्द्र सिंह – अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, अम्बिकापुर, श्री गोविंद सिन्हा – तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, श्री जयेश कंवर – तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, अम्बिकापुर, श्री लकेशवर प्रसाद – नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, अम्बिकापुर की ड्यूटी लगाई गई है। जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे शांति, संयम एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखें तथा विसर्जन कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *