छत्तीसगढ़

अरसीटोला उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर किया गया ऊर्जीकृत


डोंगरगांव, 22 अगस्त 2025/sns/ – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में डोंगरगांव उपसंभाग के ग्राम अरसीटोला 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट के करकमलों द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त श्री एस. कंवर, कार्यपालन अभियंता, श्री बी.के.उइके, श्री एम.के. साहू, श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्री यशवंत तुमरेकी, श्री डी0के0 चतुर्वेदी, श्री प्रशांत कोड़ापे, श्री राजेन्द्र साहू, कनिष्ठ अभियंता श्री लाखन सिंह ठाकुर, श्री ताम्रध्वज पिस्दा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।    
डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल उइके ने बताया कि अरसीटोला उपकेन्द्र में 52 लाख रूपये की लागत से स्थापित 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम कोकपुर, आसरा, आड़ाम, बम्हनीभाटा, जन्तर, चिद्दो, अरसीटोला, बिटाल, तेलगान, हैदलकोड़ो, खुर्सीपार, बागद्वार, पदगुड़ा, किरगाहाटोला, बरेठटोला, मगरढ़ोखरा, कल्लुटोला, शिकारीटोला, पुर्रामटोला, जरहामहका, रियाटोला, झिथराटोला एवं बनियाटोला के लगभग 5715 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी। अब अरसीटोला उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 6.30 ए0व्ही0ए0 हो गया है। उन्होंने बताया कि अरसीटोला सबस्टेशन में पहले से मौजूद 3.15 एम0व्ही0ए0 का पॉवर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाता था। बरसात के मौसम में वर्षा नहीं होने की वजह से किसानों द्वारा धान की फसल में सिंचाई के लिए एक साथ अपने-अपने कृषि पंपों को चालु करने से लोड शेडिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या होती थी, उक्त कार्य से लो वोल्टेज एवं लोड शेडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से अरसीटोला एवं छुरिया क्षेत्र के अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *