सुकमा, 25 जुलाई 2025/sns/- अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस योजना के तहत कन्या विद्यार्थियों के लिए शिक्षण केंद्र जिला दुर्ग में तथा बालक विद्यार्थियों के लिए शिक्षण केंद्र जिला जगदलपुर में स्थापित किया गया है, जहाँ विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कलेक्टोरेट परिसर सुकमा में 29 जुलाई 2025 सायं 4ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित तिथि से पूर्व आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।