छत्तीसगढ़

नशा निवारण जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


बीजापुर, 27 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं बालक बालगृह, बालिका बालगृह, समर्थ दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बीजापुर एवं जिले के ग्राम पंचायतों में नशा निवारण जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रैली, निबंध प्रतियोगिता, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला एवं गीत-संगीत के माध्यम से नियमित रूप से जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही प्रत्येक दिन नशा से दूर रहने हेतु संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधीगण, ग्राम पंचायत के सरपंच, उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता, फील्ड वर्कर, तथा स्कूल, कॉलेज के शिक्षणगण, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *