छत्तीसगढ़

मानपुर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जनमानस तक पहुंचाने बिजली विभाग ने लगाया शिविर


मानपुर, 22 अगस्त 2025/sns/ – नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनमानस को लाभ दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी द्वारा वृहदस्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में वनांचल क्षेत्र मुख्यालय मानपुर में षिविर लगाकर इस योजना के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यपालन अभियंता मोहला श्री अनिल रामटेके के अगुवाई में सौर संयंत्र के वेंडरों एवं भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक के प्रतिनिधियों ने उपस्थित गणमान्य नागरिको को बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आम जनमानस को रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने पर अधिकतम ₹1,08,000/-तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत 1 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर कुल ₹ 45,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसी प्रकार 2 किलोवाट प्लांट के लिए ₹ 90,000 तक कुल सब्सिडी मिलती है। 03 किलोवाट क्षमता के प्लांट पर कुल ₹1,08,000 की सहायता मिलती है। इस स्कीम के अन्तर्गत उपभोक्ता सोलर प्लांट का केवल 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट देकर 6 प्रतिशत ब्याज दर से 90 प्रतिशत लागत राशि को अधिकतम 10 वर्ष के लिए फाइनेंस कर सकते है। इस दौरान लगभग 15 लोगों ने मौके पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से सौर  संयंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अपना पंजीयन भी कराया। इस जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फॉर्म-16 या दो वर्ष का आयकर रिटर्न एवं बिजली बिल को अपलोड कराने की जानकारी भी गई। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में घर-घर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर लोगों को प्रदूषण मुक्त, मुफ्त और निरंतर बिजली देने एवं प्रत्येक उपभोक्ता को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर उनके मासिक खर्चों में भी उल्लेखनीय कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मंडावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवानंद कौशिक, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मदन साहू, जनपद सदस्य श्रीमती रेणु टांडिया, श्रीमती कांताबाई, श्री ओमप्रकाश चंडाक, श्री शमीम तिगाला, श्री मनीष निर्मल, श्री राजहंस मंडावी, श्री यशवंत पटेल, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *